कृषि विभाग द्वारा रबी 2024-25 मौसम के अंतर्गत माशू गाँव में गेहूं की फसल का फसल कटाई “प्रयोग” सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह प्रयोग उपमंडल कफोटा के अंतर्गत मस्तभोज क्षेत्र में किया गया, जिसे क्षेत्रीय कानूनगो सुखविंदर सिंह द्वारा संचालित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिमला के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी संदीप डैनियल एवं ए.आई.सी. के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह ने पूरे कार्य की निगरानी की।

फसल कटाई प्रयोगों के माध्यम से फसल की औसत पैदावार का अनुमान लगाया जाता है, जो फसल बीमा दावों के आंकलन के लिए एक महत्वपूर्ण आधार होता है। इस अवसर पर हल्का पटवारी जामना, प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रयोग के लिए खेतों का चयन, फसल की कटाई तथा तौल की प्रक्रिया में किसानों से सहयोग सुनिश्चित करवाया।
कृषि विभाग ने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया है कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। विभाग ने विशेष रूप से आगामी खरीफ मौसम में फसल बीमा करवाने की अपील की है ताकि प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसल को नुकसान होने पर किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
फसल बीमा संबंधी जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र, कृषि कार्यालय या बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान कृषि रक्षा पोर्टल या निशुल्क टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।