SIU सिरमौर की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को रेनशेल्टर जामली (NH 707) के पास एक व्यक्ति को चरस सहित रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 39,700 रुपये नकद व 2 किलो 105 ग्राम चरस बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेसु राम पुत्र स्वर्गीय मोही राम, निवासी गांव व डाकघर नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस थाना शिलाई में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाया और किन लोगों को सप्लाई करता था।
SIU टीम की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है और कहा है कि क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।