Crime: जिला सिरमौर की एसआईयू (SIU) नाहन टीम ने पुलिस चौकी सिंघपुरा के अंतर्गत भुड्डी रोड वाई-फ्रिकेशन मेहरुवाला सड़क पर दो युवकों को 323 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोयब खान उर्फ आजम (23 वर्ष), पुत्र सलीम खान, निवासी वार्ड नंबर 4, जीवनगढ़, डा. अंबाड़ी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) और साकिब शाह (19 वर्ष), पुत्र श्री सोनू शाह, निवासी वार्ड नंबर 5, जीवनगढ़, डा. अंबाड़ी, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (ND&PS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।