BHUSHAN
HomeCRIMECrime: सिरमौर में नशीले सिरप का धंधा बेनकाब, आरोपी हिरासत में

Crime: सिरमौर में नशीले सिरप का धंधा बेनकाब, आरोपी हिरासत में

सिरमौर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट (SIU) नाहन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कमरऊ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव माशू के एक दुकानदार को 55 प्रतिबंधित नशीली दवाईयों की शीशियों और16,700 नगद के साथ गिरफ्तार किया है।

Advt Classified

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेन्द्र सिंह (उम्र 42 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह, निवासी गांव माशू, डाकघर जामना, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपी की दुकान पर दबिश देकर की, जहां से नशीली शीशियां और नकदी बरामद हुई।

SIU टीम ने कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरूवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह नशीली दवाइयां कहां से ला रहा था और किन-किन लोगों को बेच रहा था।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें और यदि किसी को नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »