राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रेणुका सेवा समिति के साथ रेणुका झील में श्रमदान में सहयोग दिया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि स्वयंसेवियों के द्वारा रेणुका झील से गाद निकली गई। इसके साथ-साथ स्वयंसेवियों के द्वारा रेणुका जी परिसर के आसपास का कूड़ा कर्कट भी उठाया और उसको डस्टबिन में में रखा गया ।
घूमने आए पर्यटकों को भी स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर 25 स्वयंसेवी श्रमदान में आए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार के द्वारा स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की।