BHUSHAN
HomeDigital SirmaurAwareness: चाइल्ड हेल्पलाइन ने सिरमौरी ताल स्कूल में बच्चों को किया जागरूक

Awareness: चाइल्ड हेल्पलाइन ने सिरमौरी ताल स्कूल में बच्चों को किया जागरूक

चाईल्ड हेल्पलाइन सिरमौर से केस वर्कर राजेंद्र सिंह और करन द्वारा राजकीय उच्च पाठशाला सिरमौरी ताल ब्लॉक पांवटा साहिब का दौरा किया गया, जिसका उद्देश्य स्कूल में एक अवेयरनेस सेशन कर बच्चों को हेल्पलाइन की सेवा सम्बन्धी, बच्चों की सुरक्षा के लिए बने कानून इत्यादि के बारे में जागरूक करना था।

Advt Classified

चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा ये सेशन स्कूल की इंचार्ज सुनंदा किरण की अध्यक्षता में किया गया। इस सैशन की शुरुआत स्कूल के नरेन्द्र जी (TGT) द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन का जागरूकता करने के लिए स्कूल आने पर स्वागत से किया गया । इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर द्वारा हेल्पलाइन की सेवा ओर इसके प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई ।

इसके पश्चात केस वर्कर राजेंद्र सिंह द्वारा बच्चों और उपस्थित अध्यापकों को बच्चों के अधिकार और कर्तव्य के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की । इसके साथ ही बच्चों को हेल्पलाइन का सही और गलत इस्तेमाल के बारे में भी बताया।सेशन में बच्चों से संबंधित कानूनों जैसे RTE act 2009, JJ Act -2015, POCSO Act 2012, (अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श) इत्यादि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई इसके साथ ही बच्चों को जिले में *जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना और सुख शिक्षा योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस जागरूकता में स्कूल के इंचार्ज सुनंदा किरण, के साथ अन्य 7 अध्यापकों अन्य 6 जेबीटी प्रशिक्षु एवं स्कूल के बच्चों (पांचवीं से दसवीं कक्षा) 48 बच्चों ने भाग लिया ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »