Awareness: शिक्षा खंड ददाहू के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला चूली में स्कूली विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नशे के खिलाफ संदेश दिया।

छात्रों ने सबने यह ठाना है, नशे को दूर भगाना है और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई नशे से दूर रहना भाई जैसे नारे लगाकर समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अभियान के तहत आसपास के गांवों में भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

उधर इस बारें में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चूली प्रभारी मेहेंद्र सिंह ने बताया कि यह रैली बच्चों में जागरूकता लाने और समाज को नशे के खतरों से आगाह करने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि विद्यालय समय-समय पर ऐसे सामाजिक अभियानों का आयोजन करता रहता है ताकि बच्चों में नैतिक मूल्यों की समझ विकसित हो और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित हों।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी बच्चों की इस पहल की सराहना की और नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग देने का संकल्प लिया।