BHUSHAN
HomeCRIMECrime: नशा तस्करों की 52.72 लाख की अवैध संपत्ति फ्रीज

Crime: नशा तस्करों की 52.72 लाख की अवैध संपत्ति फ्रीज

Crime:सिरमौर जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। शिलाई ब्लॉक के नैनीधार निवासी दो कुख्यात नशा तस्कर — बेसु राम और दीप राम — की कुल 52,72,225.73 मूल्य की अवैध चल-अचल संपत्ति फ्रीज करने के आदेश जारी हुए हैं। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Advt Classified

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत एसआईयू पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेसु राम को जामली रेन शेल्टर, शिलाई के पास दबोचा था। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलो 105 ग्राम चरस और 39,700 की नकदी बरामद हुई थी। इस पर 7 अप्रैल 2025 को थाना शिलाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि यह खेप दीप राम पुत्र बारु राम, निवासी गुमठ, डाकघर कोटी बौंछ से लाई गई थी। पुलिस ने 12 अप्रैल 2025 को दीप राम को भी गिरफ्तार कर मामले में शामिल किया।

एसपी नेगी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष वित्तीय अन्वेषण टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपियों और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच की। जांच पूरी होने के बाद अवैध संपत्तियों को सीज करने का प्रस्ताव तस्कर एवं विदेशी मुद्रा अधिनियम 1976, एनडीपीएस एक्ट 1985 और बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 के तहत सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया, जहां से कार्रवाई की स्वीकृति मिली।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सिरमौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में क्रमशः 95,00,485.85, 70,70,702.29 और 54,08,791.37 की नकदी व संपत्ति फ्रीज की थी। अब तक कुल चार मामलों में 2,72,52,205.24 की अवैध संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »