प्राथमिक शिक्षा संघ खंड खोडोंवाला का खंड स्तरीय त्रैवार्षिक चुनाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरखुवाला में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता व देखरेख राजेश भारद्वाज, श्याम कपूर, पूर्ण तोमर, प्रताप चौहान और रामलाल हांडा द्वारा की गई।

चुनाव में सर्वसम्मति से JBT राजीव चौहान को प्रधान चुना गया। JBT सुमेर चंद को वरिष्ठ उप प्रधान, JBT मामराज तोमर को महासचिव, GPS बेलधार से राकेश वर्मा को कोषाध्यक्ष, JBT अश्वनी कुमार भंडारी को महालेखाकार तथा महिला विंग की खंड अध्यक्ष CHT अरुणा को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर CHT मामचंद व सुरेंद्र शर्मा सहित लगभग 80 शिक्षक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।
चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ, जो संघ की एकजुटता और अनुशासन का प्रतीक रहा।