BHUSHAN
HomeDigital SirmaurRoad: नई तकनीक से बन रही सड़क, जल्द होगा कार्य पूरा

Road: नई तकनीक से बन रही सड़क, जल्द होगा कार्य पूरा

विकास की राह में सड़कें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, और जब सड़कें सुदृढ़ हों, तो प्रगति स्वतः ही सुनिश्चित हो जाती है। विकासखंड पांवटा साहिब की दुरुस्त पंचायत मानपुर देवड़ा में इन दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Advt Classified

इस संबंध में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के पर्यवेक्षक नरेश चौहान ने बताया कि लगभग 5400 मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि सड़क की परत को पहले केमिकल युक्त मेट से तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद चारकोल मशीनों की सहायता से उसे मजबूती प्रदान की जा रही है। इससे न केवल सड़क की गुणवत्ता बेहतर हो रही है, बल्कि उसकी सतह भी आकर्षक और टिकाऊ बन रही है।

पर्यवेक्षक के अनुसार यह निर्माण कार्य आगामी दो से तीन दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। सड़क निर्माण में अपनाई गई यह नई विधि भविष्य में लंबे समय तक सड़क की स्थिति को बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। सड़क बनने से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »