संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन के सौजन्य से शिलाई में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी एवं एसडीएम शिलाई श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया तथा रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए मिशन की सराहना की।

इस अवसर पर सोलन जोन से आए ज़ोनल इंचार्ज महात्मा विवेक कालिया ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सतगुरु की कृपा का उल्लेख किया।
संत निरंकारी मिशन पांवटा साहिब के मुखी सिया राम ने जानकारी दी कि फाउंडेशन वर्ष 1986 से समाज सेवा में सक्रिय है और अब तक 14,05,177 यूनिट रक्त दान करवाया जा चुका है। यह रक्त देशभर में आयोजित 8,644 रक्तदान शिविरों के माध्यम से एकत्रित किया गया है। उन्होंने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के प्रेरणादायक संदेश—”रक्त नालियों में नहीं, मानव की नाड़ियों में बहे”—का भी उल्लेख किया।
शिविर में आईजीएमसी शिमला और डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन की डॉक्टरों की टीम ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय मुखी रतिराम शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।