हिमाचल प्रदेश विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अम्बोया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा भारती देवी ने 662 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राहुल एवं श्रद्धाली ने 660 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा गौरिका ने 658 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस बार विद्यालय से कुल 53 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 44 विद्यार्थी सफल हुए, 5 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है तथा 4 विद्यार्थी अनुतीर्ण रहे।
खास बात यह रही कि विद्यालय के 10 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। विद्यालय में इस सफलता से उत्सव का माहौल है तथा आने वाले वर्षों में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।