प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की आम सभा का आयोजन खंड संगड़ाह में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सभा में सत्र 2025-2028 के लिए नई जिला कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपप्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने की, जिन्होंने उपस्थित सभी चुनाव अधिकारियों और प्रवक्ता साथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

सभा के दौरान लगभग दो दर्जन प्रवक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इसके उपरांत जिला महासचिव डॉ. आई. डी. राही ने गत तीन वर्षों की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं वित्त सचिव विजय वर्मा ने आय-व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने अपने वक्तव्य में कार्यकारिणी के कार्यों और उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र नेगी की देख-रेख में रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रदेव तथा उनकी टीम द्वारा चुनाव प्रक्रिया संचालित की गई। सर्वसम्मति से सुरेंद्र पुंडीर को पुनः जिला अध्यक्ष तथा डॉ. आई. डी. राही को महासचिव नियुक्त किया गया। साथ ही ओम प्रकाश शर्मा को वरिष्ठ उप प्रधान एवं विजय वर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रवक्ता साथियों का आभार प्रकट करते हुए संगठन को सशक्त बनाने तथा शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।