BHUSHAN
HomeDigital IndiaSirmaur News: माजरा में अमर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र को अर्पित...

Sirmaur News: माजरा में अमर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र को अर्पित किए श्रद्धासुमन

अमर शहीद राजेश कुमार वर्मा, शौर्य चक्र के पैतृक गांव माजरा के दोसड़का स्थित शहीद स्मारक स्थल पर प्रातः 9 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों व परिवार तथा मेरा गांव‌ मेरा देश एक सहारा संस्था के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम स्मारक स्थल की साफ सफाई की। तदोपरांत अमर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद भारत माता की जय तथा शहीद राजेश वर्मा अमर रहे के नारे लगाए गए।

Advt Classified

अमर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र का जन्म जिला सिरमौर के गांव माजरा में 5 नवंबर 1979 को माता श्रीमती आनंद रानी व पिता श्री नरेंद्र कुमार के घर पर हुआ। इनके दो भाई संजय और विपिन है। शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा से हुई। इसके उपरांत वह भारतीय में सेना मे भर्ती हुए। शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र 1 पैरा रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) में तैनात थे और ऑपरेशन रक्षक के अंतर्गत कश्मीर घाटी में 29 अप्रैल 2012 को पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। भारत सरकार ने उन्हें उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया कर गौरवमई इतिहास में उनका नाम सदैव स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर दिया। आने वाले युग, युगांतर तक देशवासी उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करेंगी।वर्तमान में शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के परिवार में उनकी धर्मपत्नी राखी वर्मा व पुत्र लक्ष्य और पूत्री तमन्ना है। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के बलिदान पर गर्व है। ऑपरेशन रक्षक में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने राखी वर्मा को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस मौके पर शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र की धर्मपत्नी राखी वर्मा तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई से अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठुंडू, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, दिनेश ठुंडू, निर्मल सिंह व मेरा गांव‌ मेरा देश एक सहारा संस्था निदेशक अनुराग गुप्ता व अध्यक्षा पुष्पा खंडुजा एवं अन्य सदस्य तथा शिव कांवड़ समिति माजरा से नीरज बंसल और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

उपस्थित सभी लोगों ने शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के स्मृति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारिओं तथा मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के निदेशक डॉ अनुराग गुप्ता व अध्यक्षा पुष्पा खंडूजा ने शासन व प्रशासन
से अपील की कि अमर शहीद के देश प्रति सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा का नामकरण राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के नाम से किया जाए ताकि युवाओं को सर्वोच्च बलिदान सेहमेशा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »