BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: योजनाओं के बेहतर समन्वय से हटेंगे अवरोध-उपायुक्त सिरमौर

Sirmaur News: योजनाओं के बेहतर समन्वय से हटेंगे अवरोध-उपायुक्त सिरमौर

Sirmaur News: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में पी.एम. गति शक्ति के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश लॉजिस्टिक नीति-2022 के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बताया कि पी.एम. गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत जिला में सड़क, रेलवे,, हवाई अड्डे, परिवहन तथा लॉजिस्टिक संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाना है।

Advt Classified

उन्होंने बताया कि पी.एम. गति शक्ति  डीजीटल प्लेटफॅाम होगा जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित बुनियादी ढांचो का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतिकरण होगा तथा भविष्य में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं का समन्वय भी इस प्लेटफॉर्म पर होगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित बुनियादी ढांचे व पूर्ण किये गये भौतिक योजनाओं का विवरण पी.एम. गति शक्ति पोर्टल पर डाले तथा भविष्य की स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी ब्यौरा भी पोर्टल पर डाले ताकि विभिन्न विभागों में सम्बन्धित कार्यो के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न होने वाले अवरोधों को रोका जा सके।

इसके उपरान्त उपायुक्त ने जिला निर्यात संवर्द्धन  समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग जिला निर्यात कार्य योजना तैयार करे तथा जिला में विभन्न उत्पादो की निर्यात क्षमता का आकलन करें और देश तथा प्रदेश की निर्यात नीति का प्रचार करना भी सुनिश्चित करें।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सती ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र डॉ0 ठाकुर भगत, रचीत शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »