BHUSHAN
HomeDigital SirmaurSirmaur News: हिमधारा एकीकृत संगठन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम

Sirmaur News: हिमधारा एकीकृत संगठन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम

हिमधारा एकीकृत संगठन की ओर से ग्राम पंचायत गोरखूवाला पांवटा साहिब और ग्राम पंचायत सुरला नाहन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को विभिन्न हस्तशिल्प कला के बारे में जानकारी दी गई।

Advt Classified

प्रशिक्षण सत्र की अगुवाईवीणा शांडिल्य जी ने की, जिन्होंने महिलाओं को मेकरम डोरी के बैग, शीशा, और पर्स बनाने की कला सिखाई। महिलाओं ने इस सत्र में उत्साह से भाग लिया और विभिन्न शिल्पकला के तरीकों को सीखा।

इस कार्यक्रम में संगठन की प्रधान सुषमा शर्मा, सचिव रजनी बाला और संगठन के सदस्य पूनम शर्मा और पाशीमा बेगम भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षक श्रीमती वाणी शांडिल्य जी ने महिलाओं को टेडी बेयर और डिजाइनर सूट बनाने के बारे में भी जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने न केवल नए कौशल सीखे, बल्कि इस अवसर का पूरा लाभ उठाया और अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »