BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshकालाअंब पंचायत में पेयजल, शौचालयों व अन्य विकास कार्यों के लिए 9...

कालाअंब पंचायत में पेयजल, शौचालयों व अन्य विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ स्वीकृत-अजय सोलंकी

कालाअंब पंचायत में पेयजल, शौचालयों व अन्य विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ स्वीकृत-अजय सोलंकी
2.88 करोड़ की लागत से सुधरेगी मैन थप्पल-रामपुर जटटां -त्रिलोकपुर सड़क
नाहन

Bhushan Jewellers

हिमाचल के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार कालाअंब औद्योगिक क्ष़्ोत्र की सड़कों और गलियों का चरणबद्ध ढंग से सुधार कार्य प्रारम्भ हो गया है। कालाअंब पंचायत मंे पेयजल, सड़क, गलियों, पुलियो, शौचालयों आदि विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह धनराशि एचपीएसआईडीसी के माध्यम से व्यय की जायेगी।
2.88 करोड़ रुपये की लागत से मैन थप्पल-रामपुर जटटां-त्रिलोकपुर मुख्य सड़क के सुधार कार्य की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है और इस कार्य के टेंडर भी किये जा चुके हैं।

Advt Classified

विधायक अजय सोलंकी ने यह जानकारी गत सांय कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के तहत रामपुर जटटां प्रवास के दौरान दी।
अजय सोलंकी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के रामपुर जटटां गांव की गलियों की दयनीय स्थिति में सुधार के लिए रूचिरा पेपर मिल कालाअंब के सहयोग से 40 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

Advt Classified

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सड़कों, गलियों और नालों का भी चरणबद्ध ढंग से सुधार किया जाएगा। अजय सोलंकी ने कहा कि हम नाहन क्षेत्र में विकास में कमी नहीं आने देंगे और  क्षेत्र के लोगों की निरंतर सेवा करते रहंेगे। उन्होंने रामपुर जटटां में जन समस्यायें भी सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »