BHUSHAN
HomeDigital IndiaSirmaur News: संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

Sirmaur News: संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

संत निरंकारी चैरिटेबल फ़ाउंडेशन के सौजन्य से शिलाई में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी एवं एसडीएम शिलाई श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया तथा रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए मिशन की सराहना की।

Advt Classified

इस अवसर पर सोलन जोन से आए ज़ोनल इंचार्ज महात्मा विवेक कालिया ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सतगुरु की कृपा का उल्लेख किया।

संत निरंकारी मिशन पांवटा साहिब के मुखी सिया राम  ने जानकारी दी कि फाउंडेशन वर्ष 1986 से समाज सेवा में सक्रिय है और अब तक 14,05,177 यूनिट रक्त दान करवाया जा चुका है। यह रक्त देशभर में आयोजित 8,644 रक्तदान शिविरों के माध्यम से एकत्रित किया गया है। उन्होंने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के प्रेरणादायक संदेश—”रक्त नालियों में नहीं, मानव की नाड़ियों में बहे”—का भी उल्लेख किया।

शिविर में आईजीएमसी शिमला और डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन की डॉक्टरों की टीम ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय मुखी रतिराम शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »