BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurबायोलॉजिकल ई लिमिटेड, भारत विकास परिषद और वन विभाग की साझेदारी से...

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, भारत विकास परिषद और वन विभाग की साझेदारी से पौधारोपण 

Environmental Awareness: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड, निहालगढ़ ने भारत विकास परिषद एवं वन विभाग, पौंटा साहिब के सहयोग से वन महोत्सव 2025 का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर 50 से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें जामुन, अनार, नीम, अमरूद, शहतूत, आंवला सहित कई प्रजातियां शामिल थीं।

Advt Classified

कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद के पर्यावरण संयोजक अमित भटनागर व सह संयोजक नवीन मित्तल के नेतृत्व में किया गया। परिषद की पर्यावरण टीम से अमित अग्रवाल, शशि भटनागर, सुमन गुप्ता, राम गोपाल गुप्ता व गीता पंवार ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की ओर से एचआर/एडमिन हेड के. एस. चौहान, सेफ्टी विभाग से अजय कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

इस मौके पर वन विभाग के रेंज अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा, रतन सिंह शर्मा तथा अन्य वन आरक्षकों की उपस्थिति रही।

इस वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता फैलाना और वृक्षारोपण के माध्यम से प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखना रहा। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को प्रकृति से जोड़ते हैं और हर व्यक्ति को पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित करते हैं।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »