BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurदून प्रेस क्लब आज नवाजेगा सामाजिक विभूतियों को

दून प्रेस क्लब आज नवाजेगा सामाजिक विभूतियों को

हर साल 3 मई को मनाया जाने वाला विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस प्रेस स्वतंत्रता के सार्वभौमिक महत्व और लोकतंत्र, पारदर्शिता और मानवाधिकारों की रक्षा में पत्रकारिता की भूमिका की याद दिलाता है। इस दिवस को यादगार बनाने के लिए दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब हर वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन करता है जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ सेवाएं देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाता है।

Advt Classified

3 मई 2025 को भी दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीआईपी रिजॉर्ट में सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। इसी संधर्व में आज 2 मई को वीआईपी रिजॉर्ट में क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल की अध्यक्षता में बैठक हुई।

इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, श्यामलाल पुंडीर, अनुराग गुप्ता, क्लब के उपाध्यक्ष भीम सिंह, राजेश कुमार, प्रीति चौहान , मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, तरुण आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह में मुख्य अतिथि पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार अवनीत सिंह लांबा होंगे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए शिरकत करने वाले है। प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा जिसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।
आपको बताते चले की दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब पत्रकारिता के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है। समय समय के सामाजिक कार्य किये जाते है। क्लब की ख़ास बात यह है की यहाँ निर्धारित समय पर क्लब के अध्यक्ष पद का चुनाव होता है जिसमे सर्व सहमति से अध्यक्ष का चुनाव होता है अब तक क्लब में सर्व सहमति से लगभग 6 पत्रकारों को अध्यक्ष के रूप में चुना जा चुका है और सबको पत्रकार हितों के लिए कार्य करने का मौका दिया है। दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब का पंजीकरण भी सबसे पहले पांवटा साहिब के प्रबुद्ध पत्रकारों ने करवाया है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »