राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सैनिक मनोज मेहता रहे, जिन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के पश्चात NCC, NSS, स्काउट एंड गाइड तथा विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य तथा अन्य अतिथियों को सलामी दी गई।

इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘हाटी’ समुदाय की पारंपरिक पोशाक रही। पारंपरिक परिधान में सजे छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषणों के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मनोज मेहता एवं प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को राष्ट्रभावना और एकता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने तथा अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा, SMC अध्यक्ष नवनीत शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी, पूर्व SMC अध्यक्ष अनुज भण्डारी, निशिकांत मेहता, जयप्रकाश शर्मा, ज्ञान सिंह, मस्त राम, रितेश मेहता, महेंद्र मेहता, विक्की शर्मा, सन्नी सेवल सहित ग्राम पंचायत अम्बोया के अन्य सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।