सिरमौर में विदेशी व्यक्ति से पुलिस ने की चरस बरामद
डिजिटल सिरमौर/ पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद में पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति से चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पपडाना वर्षाशालिका मे बैठे एक व्यक्ति के पास नशीली वस्तु बरामद हो सकती है।
मौके पर पुलिस ने दबिश दी तो गोवर्धन शाही, निवासी गांव कलीपंन्चाला तहसील पन्चाला जिला जाजरकोट, करनाली प्रान्त नेपाल के कब्जे से 453 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना पच्छाद में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गुरुवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है।