BHUSHAN
HomeCRIMEसिरमौर में विदेशी व्यक्ति से पुलिस ने की चरस बरामद

सिरमौर में विदेशी व्यक्ति से पुलिस ने की चरस बरामद

सिरमौर में विदेशी व्यक्ति से पुलिस ने की चरस बरामद
डिजिटल सिरमौर
/ पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद में पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति से चरस बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पपडाना वर्षाशालिका मे बैठे एक व्यक्ति के पास नशीली वस्तु बरामद हो सकती है।

Advt Classified

मौके पर पुलिस ने दबिश दी तो गोवर्धन शाही, निवासी गांव कलीपंन्चाला तहसील पन्चाला जिला जाजरकोट, करनाली प्रान्त नेपाल के कब्जे से 453 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना पच्छाद में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को गुरुवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है।

Bhim Singh
Bhim Singhhttps://digitalsirmaur.com
मैं डिजिटल सिरमौर मीडिया का संपादक एवं सस्थापक हूँ। मेरा मीडिया के क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों में लगभग 10 सालों का अनुभव न्यूज़ लेखन और समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में है। राजनीति, अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, समाजिक मुद्दों, या अन्य विशिष्ट क्षेत्रों में खबरे लिखना पसंद हैं और पाठकों को ताजातरीन घटनाओं और मुद्दों पर स्पष्ट, निष्पक्ष लिखना पसंद है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »