BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurसिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसायटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसायटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसायटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
चेयरमैन, प्रधान, उपप्रधान समेत कई पदों को किया गया सृजित
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसायटी की नई कार्यकारिणी को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अर्जुन सिंह नागरा व मामराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अतर सिंह पुंडीर को चेयरमैन व प्रधान बलविंदर सिंह पुरेवाल व जीत ठाकुर और रणवीर ठाकुर को उप प्रधान जनरल सेक्रेटरी अखिल शर्मा कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह बंगा अड्डा इंचार्ज मैहाराज काशमी को चुना गया।

Bhushan Jewellers

इस बैठक में ऑपरेटर ने भाग लिया राजेश चौधरी, एकांत गर्ग, गीता राम चौहान, अरविंद सिंह, अचल शर्मा, इंद्रजीत सिंह पुरेवाल, गुमान पुंडीर, गुरुदत्त चौहान, सुभाष चौहान, श्यामलाल चौहान, संजू पुंडीर, रमेश चौहान, जसवीर सिंह, गंगा आत्माराम दुबे, मामराज शर्मा, मुशर्रफ हाशमी, विक्की खंडूजा, भागीरथ ठाकुर, मामराज कपूर, सूरत सिंह, प्रदीप ठाकुर, बाबूराम शर्मा, सुरेंद्र जैलदार, अश्विनी, शिमला, विक्की शर्मा आदि ऑपरेटर ने इस बैठक में भाग लिया।

Advt Classified
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »