संगड़ाह के भवाई गांव की प्रीति बनी Nursing Officer
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भवाई की प्रीति चौहान ने AIIMS दिल्ली द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उनका चयन एम्स बीबीनगर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।
प्रीति ने अकाल College of Nursing बडू साहिब, सिरमौर से BSc नर्सिंग की पढ़ाई की है। उसके पिता जगत सिंह चौहान ठेकेदार हैं और मां विद्या देवी गृहिणी हैं। प्रीति की इस कामयाबी से उनके परिचितों व इलाके में खुशी की लहर है और Social Media पर लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों व अपनी मेहनत को दिया। उन्होंने क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी लक्ष्य हासिल करने के लिए पढ़ाई पर खास ध्यान देने की राय दी। दूरदराज के गांव से संबंध रखने वाली प्रीति के अनुसार वह अपने इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव से परिचित हैं और दिलों जान से मरीजों की सेवा करना उसका लक्ष्य है।