BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurशिक्षा खंड कफोटा में पांच दिवसीय निपुण कार्यशाला संपन्न

शिक्षा खंड कफोटा में पांच दिवसीय निपुण कार्यशाला संपन्न

शिक्षा खंड कफोटा में पांच दिवसीय निपुण कार्यशाला संपन्न

Advt Classified

डिजिटल सिरमौर/कफोटा 

Advt Classified

शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न तकनीकी अध्यापकों को कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके शिक्षा खंड कफोटा में प्राथमिक अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला 21 फरवरी से 25 फरवरी तक चली। जिसमें पूरे खंड के 40 अध्यापकों ने भाग लिया।

 

 

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मूल भाषा एवं संख्या ज्ञान में निपुणता हेतु विशेष चर्चा कर योजना बनाई गई। इसमें खंड के स्रोत व्यक्तियों ने 5 दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एनएएस, निपुण भारत निपुण हिमाचल डिजिटल कंपेटेंसी इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बीआरसी प्री कफोटा बलबीर सिंह चौहान ने बताया की अध्यापक को विशेष रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे छात्रों कि फाऊंडेशनल लिटरेसी और नुमेरेसी से उनका उपलब्धि स्तर अच्छा होगा गुणवत्ता में सुधार आएगा। इस कार्यक्रम का अगला चरण 20 मार्च से 24 मार्च तक खंड कार्यालय मैं शुरू होगा और इस चरण में शेष बचे सभी अध्यापकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »