शहीद समीर की याद में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न- ये बने 18 हजार के विजेता
डिजिटल सिरमौरपांवटा साहिब
दो दिवसीय ग्रामीण स्तर की वालीबाल प्रतियोगिता शहीद समीर तोमर की याद में स्पोट्र्स क्लब राजपुर द्वारा चौथा संस्करण ग्रीन वैली राजपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान 40 प्लस खिलाडिय़ों की अलग प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया तथा डिफेंस कालोनी पांवटा ने जामना को फाइनल में हराया। पहले दिन मुख्यातिथि के तौर पर भूतपूर्व सैनिक सुरेश देवा तथा गेस्ट ऑफ ऑनर अश्वनी सिंगला पंचायत प्रधान राजपुर ने शिरकत की।
समापन समारोह के दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में राजेंद्र नेगी कांट्रेक्टर तथा गेस्ट ऑफ ऑनर गांधी सिंह तोमर रिटायर्ड सूबेदार मेजर, पृथ्वी चंद उप-प्रधान भंगानी एवं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में विनर टीम और रनरअप टीम को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आए पृथ्वी चंद एवं मोहब्बत अली द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। फाइनल मुकाबला बोगधार और एकता की जंग भंगानी के बीच हुआ, जिसमें बोगधार विजयी रहा।
वहीं विजयी टीम को 18 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी, जबकि उप-विजेता टीम को 10 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी भेंट की गई। अपने संबोधन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने कहा कि हमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर लाना है, ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर न जा सकें। ऐसे आयोजन करना अतिआवश्यक हैं। उन्होंने आयोजन के लिए राजपुर क्लब की भी खूब सराहना की।
मंच संचालन क्लब के सदस्य संजू तोमर ने किया तथा क्लब के अन्य सदस्य नेतर चौहान, गुमान सिंह तोमर, श्याम सिंह चौहान, राजेंद्र तोमर, राजू तोमर, टिंकू तोमर, भरत तोमर, राकेश तोमर, केदार चौहान, बबलू चौहान, विनोद तोमर, प्रवेश तोमर, विक्की, विक्की देवा तथा समस्त गणमान्य व्यक्ति, महिला मंडल आदि मौजूद रहे।