BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurविकास खंड संगडाह में आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

विकास खंड संगडाह में आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

विकास खंड संगडाह में आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
आठ पंचायतो के 80 युवाओं का स्वयंसेवी टास्क फोर्स गठित
नाहन
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर द्वारा विकास खंड संगडाह की आठ पंचायतों के 80 युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स के गठन हेतु आपदा प्रबंधन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गत सांय संगड़ाह में संपन्न हुआ।

Bhushan Jewellers

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ  ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को इस तीन दिवसीय कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थानीय आपदा की स्थिति में इन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का सहयोग प्रशासन को मिलेगा जिससे जान एवं माल का नुकसान कम किया जा सके।
उन्होंने आग्रह किया कि जो भी प्रशिक्षित स्वयंसेवक यहां से प्रशिक्षित हुए हैं वह अपनी-अपनी पंचायतों एवं गांव के स्तर पर भी लोगों को आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट रिस्पांडर के महत्व को सभी के साथ साझा करें।

Advt Classified

एसडीम सुनील कायथ ने खंड विकास कार्यालय संगडाह में सभी सफल युवा स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Advt Classified

खंड विकास अधिकारी, संगडाह चिराग शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के समन्वयक राजन कुमार, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह व साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्ड सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »