BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshवायरल हो रहा शादी का यह स्पेशल कार्ड

वायरल हो रहा शादी का यह स्पेशल कार्ड

वायरल हो रहा शादी का यह स्पेशल कार्ड
वैवाहिक मांगलिक बेला से है दूर
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

वैवाहिक मांगलिक बेला हो उसमे विभिन्न तरह के शादी के कार्ड अक्सर आपने देखे होंगे। आपने शादी के अनेको कार्ड भी देखे होगे जो कि कुछ अलग अंदाज में होगें। और कुछ इस अंदाज में होंगे।  जी हाॅ यहां पर बात की जा रही है एक अनोखे शादी के कार्ड की जो की वैवाहिक मांगलिक बेला से दूर है।

Bhushan Jewellers

Advt Classified

इस कार्ड पर न भक्ति से भरे शलोक है और नही आस्था से संबधिंत कोई और अन्य कार्यक्रम। यह कार्ड संविधान में आस्था रखने वाले प्रवेश की शादी का कार्ड है। इस पर मंत्रों की अपेक्षा दोहे प्रकाशित किए गए है और शादी में बंधन में बधने के लिए कोई भी पंडित और न ही कोई आचार्य होगा।

Advt Classified

गौरतलब है कि इस अनुठे वैवाहिक मांगलिक बेला पर हर जगह चर्चा हो रही है कि इस शादी में किस तरह हिन्दू धर्म के अनुसार रस्म होगी। आप भी खुद ही देखे इस शादी के कार्ड को। आज की युवा पीढ़ी के लिए यह शादी एक प्रेरणा का मार्ग बन सकती है. बस सोच व नजरिया आपका सही होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »