रक्त नालियों में नहीं शिराओ में बहाना चाहिए-विधायक श्री रेणुका जी
निरंकारी मिशन द्वारा मानवता की सेवा मेंस पुरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना एक मिसाल है | मिशन द्वारा अभी तक 7000 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चूका है और 11 , 58 , 800 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चूका है | निरंकारी मिशन आई जी एम् सी शिमला की रक्त की 70 प्रतिशत व् पी जी आई चंडीगढ़ में 30 प्रतिशत जरूरत को पूरा करता है | यह बात रविवार को राजगढ़ के निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरांत रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने बतौर मुख्यातिथी कही |
उन्होंने कहा कि यह मेरा सोभाग्य है कि संत निरंकारी मिशन के इस महान कार्य में शामिल होने का मौका मिला है | शिविर में विधायक विनय कुमार ने स्वयम भी रक्तदान किया | इससे पहले व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम खेड़ा व् मंडल के सेवादारो ने मुख्यातिथी का टोपी पहना कर स्वागत किया | संगत के सयोंजक भोला नाथ साहनी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह महाराज ने नारा दिया था कि खून नालियों में नहीं बहकर किसी जरूरत मंद इन्सान की नाड़ियों में बहना चाहिए ताकि उसे नया जीवनदान मिल सके।
उनकी प्रेरणा से देश व् विदेशो में निरंकारी मिशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है | निरंकारी मिशन राजगढ़ में वर्ष में एक बार रक्तदान शिविर करता था लेकिन रक्त की आवश्यकता को देखते हुए अब वर्ष में दो बार किया जा रहा है | शिविर प्रभारी नवदीप साहनी ने आई जी एम् सी शिमला व् सोलन की टीम सहित सभी रक्तदाताओ का आभार प्रकट किया और बताया कि राजगढ़ में रविवार को 50 महिलाओ व् 200 पुरुषो सहित कुल 250 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । इस अवसर पर संगत के पूर्व संचालक गनपत राम ,शिक्षक राकेश धवन , राजगढ़ व्यपार मंडल के अध्यक्ष हरी ओम खेडा , नगर पंचयात की वार्ड न० 4 से पार्षद ज्योती साहनी , समाजसेवी राज कुमार सूद , मेडिकल ऑफिसर डॉ मेघना व् डा० ममता ठाकुर , उर्मिल धवन , अनु साहनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे |
राजगढ़ के नरेश कुमार ने निरंकारी मिशन की मानवता की सेवा की इस मुहीम में 51 वी बार रक्तदान किया | उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किये रक्तदान से किसी की रक्त की जरुरत पुरी होती है | उन्होंने कहा कि रक्तदान कर उन्हें प्रसन्ता होती है और वह आगे भी रक्तदान करते रहेंगे | उन्होंने युवाओं से वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करने का आहवान किया |