यमुना नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत..दर्दनाक हादसा
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र यमुना नदी में डूब गया। आनन-फानन में छात्र को बचाने के लिए प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सबको बरामद कर लिया है जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब भेज दिया गया है
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार (15) पुत्र जालम सिंह निवासी बहराल दोस्तों के साथ पांवटा के सतीवाला के समीप यमुना नदी में नहाने के लिए पहुंचा था।
छात्र नहाने लगा तो वह गहरे पानी में चला गया जिसके चलते वह डूबने लगा। यह मंजर देख उसके दोस्तों ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची परंतु तब तक युवक दम तोड़ दिया था बताया जा रहा है कि रवि कुमार उच्च पाठशाला बहराल का 10वीं कक्षा का छात्र था।