BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshमात्तर-भेड़ों  सड़क  को शीघ्र बहाल  करे लोक निर्माण विभाग -अजय  सोलंकी

मात्तर-भेड़ों  सड़क  को शीघ्र बहाल  करे लोक निर्माण विभाग -अजय  सोलंकी

मात्तर-भेड़ों  सड़क  को शीघ्र बहाल  करे लोक निर्माण विभाग -अजय  सोलंकी
नाहन
विधायक अजय सोलंकी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र की भेड़ों और  मात्तर सड़क का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के कारण भेड़ों सड़क का करीब 500 मीटर भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी मलवा आ गया है।
  विधायक अजय सोलंकी आज रविवार को स्वयं पैदल चलकर भेड़ों और मात्तर सड़क पर  पहूँचे और सड़क का निरिक्षण किया तथा नुकसान का जायजा लिया। अजय सोलंकी ने कहा कि भारी बारिश के कारण नाहन क्षेत्र में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बंद सड़कों को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस मौके  पर  लोक निर्माण विभाग के  एसडीओ अलोक, कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश गर्ग, उप प्रधान लियाक़त  अली, भूरा, तपेन्दर, रेवानंद के अलावा मात्तर-भेड़ों के अन्य निवासी भी  उपस्थित  थे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »