बिजली बोर्ड के इतने जेई बने एसडीओ, महेश चौधरी की भी हुई पदोन्नति
डिजिटल सिरमौर /पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश स्टेट बिजली बोर्ड ने जेई के प्रमोशन की सूची जारी कर दी है। प्रदेश में सेवाएं बखूबी निभाने वाले जेई को बोर्ड ने पदोन्नति देकर उन्हें आगामी कार्यभार संभालने के लिए भरोसा जताया है।
बोर्ड ने 12 जूनियर इंजीनियर प्रमोशन देकर एसडीओ बनाया है। बोर्ड की पदोन्नति सूची में पांवटा साहिब के महेश चौधरी भी शामिल है। बोर्ड ने 12 जेई को पदोन्नति लेकर एसडीओ बनाया है।
जिसमें परमजीत , मनीष संधू ,रमेश कुमार, अक्षय कुमार ,विक्रांत शर्मा, सुनीता कुमारी, महेश चौधरी सुंदरेश , पंकज धीमान विक्रांत राकेश शर्मा और कृष्ण लाल शामिल है।