पेयजल की समस्या दूर करने के लिए पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया भूमि पूजन
डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने सालवाला में भूमि पूजन कर आईपीएच विभाग के द्वारा लगाए जा रहे ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। जिससे क्षेत्र के लोगो की पेयजल की समस्या दूर होगी.
उधर चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब का विकास रुकने नही दिया जायेगा। इस ट्यूबवेल से सालवाला के उन क्षेत्रों में भी सिंचाई का पानी पहुंचेगा। जो लोग सिंचाई के पानी से वंचित थे। पांवटा साहिब के विकास के लिए मैं वचनबद्ध हूं।चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो ।
इस मौके अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग जितेंदर ठाकुर,सहायक अभियंता देवा नंद पुंडीर,कनिष्ठ अभियंता परविंदर सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ,भगानी जॉन प्रधान प्रदीप चौहान, ब्लॉक कांग्रेस यूथ प्रधान मोहबत अली ,दर्शन सिंह ,पूर्व उप प्रधान नेन सिंह ,विशाल चौधरी ,पूर्व प्रधान दीप चंद ,प्रसांत ,सुमिंदर, पिंकु चौधरी ,वरूणदीप चौधरी, सूखा धिमान ,सुजाता शर्मा ,सेना देवी ,कविता, माया देवी ,मोनु ,दीप चंद आदि लोग मौजूद रहे