BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurपांवटा साहिब में होगा नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुकाबला

पांवटा साहिब में होगा नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुकाबला

पांवटा साहिब में होगा नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुकाबला
भिड़ेंगी भारत की चोटी की 10 टीमें
डिजिटल सिरमौर/ पांवटा साहिब 

Advt Classified

हिमाचल यूथ ब्रिगेड की मीटिंग प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का की अध्यक्षता में हुई| जिसमे 23 अप्रैल को करवाए जाने वाले नेशनल गतका कप के संबंध में चर्चा की गई। अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का ने बताया की हिमाचल यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि0 के सहयोग व सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की नुमाइंदगी में 23 अप्रैल को तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पांवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड मे करवाया जा रहा है।

Advt Classified

मीका ने बताया कि इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें भाग ले रही हैं। तथा मुकाबले में जीतने वाली टीमों को कैश प्राइज दिए जाएंगे।

इस मौके पर दीपक दुबे, दर्शन सिंह खालसा, परमिंदर सिंह ढिल्लो भूपेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी हरदेव सिंह वालिया, आशु, करण चौहान, गुरजीत सिंह आशु,संजू गर्ग, अमित,सुनील पुंडीर, नीमा, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »