BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurडायनमिक युवा मंडल नाहन ने खेलों  के माधयम से युवाओं को किया...

डायनमिक युवा मंडल नाहन ने खेलों  के माधयम से युवाओं को किया जागरूक 

डायनमिक युवा मंडल नाहन ने खेलों  के माधयम से युवाओं को किया जागरूक 

Bhushan Jewellers

“खेल खेलों, नशा छोड़ो – खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा”

Advt Classified

डिजिटल सिरमौर/नाहन 
सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 26 फरवरी  को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिरमौर  विशाल वालिया द्वारा किया किया।
जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिरमौर विशाल वालिया ने युवा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य समाज मे नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करना है ताकि युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ अपना ध्यान दे। समाज में युवाओं के भीतर नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने जिला सिरमौर के युवाओं से अनुरोध किया कि नशे से दूर रहे और खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाएं और खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले।

Advt Classified

प्रतियोगिता का पहला मैच बी.आर.सी इंस्टिट्यूट नाहन vs डी.आई.सी नाहन जिसमें डी.आई.सी नहान 121 रन विजय रही. दूसरा मैच प्रतियोगिता का दूसरा मैच प्रेस इलेवन vs लेबर एंप्लॉयमेंट के बीच खेला गया जिसमें लेबर एंप्लॉयमेंट 52 रन विजय रहे प्रतियोगिता का तीसरा मैच आजभोज vs हिमालयन के बीच खेला गया जिसमें आज भोज टीम 32 रन विजय रही प्रतियोगिता का तीसरा चौथा मैच क्रिकेट क्लब नाहन फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब नहान vs एफ. सी .सी . कफोटा के बीच खेला गया जिसमें एफ.सी.सी. कफोटा 4 विकेट विजय रही. प्रतियोगिता का पांचवा मैच सी पीआरसी मटियाना vs सिडनी सिक्सर सिडनी जिसमे सिडनी सिक्सर ने 6 ओवर की समाप्ति पर 61 रन का टारगेट दिया है.
इस दौरान उनके साथ विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर देश भगत यूनिवर्सिटी अमित सचदेवा जी व युवा नेता जिला सिरमौर दिनेश सिंगटा,सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रांड एमेस्टर कविता पुंडीर, साक्षी, सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक ओपी ठाकुर व योगी ठाकुर, क्लब के सदस्य धनवीर सिंह,विक्रम शर्मा, राहुल शर्मा,मनदीप ठाकुर,आदि,तनुज, पंकज, पृथ्वी, नीटू, इत्यादि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »