BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurजिला में आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य के लिये निविदाएं आमंत्रित

जिला में आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य के लिये निविदाएं आमंत्रित

जिला में आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य के लिये निविदाएं आमंत्रित

नाहन

Bhushan Jewellers

जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक विजय सिंह हमलाल ने सूचित किया है कि जिला सिरमौर में मजदूरी तथा ढुलान कार्य के लिये हि.प्र. राजय नागरिक आपूर्ति निगम के राजगढ़ तथा नाहन स्थित होलसेल गोदामों में मजदूरी कार्य के लिये तथा नाहन, ददाहू, सराहां तथा राजगढ़ से उचित मूल्य की दुकानों तक आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

Advt Classified

ये निविदाएं उनके कार्यालय में आगामी 30 मई तक प्रातः 11 बजे तक आॅनालाइन आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने कहा कि निविदाएं उसी दिन 30 मई को दोपहर 12 बजे उपायुक्त के कार्यालय में खोली जाएंगी।

Advt Classified

इच्छुक निविदादाताओं से  निर्धारित प्रपत्र पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होलसेल गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक के परिवहन कार्य के लिये 500 रुपये तथा मजदूरी कार्य के लिये 100 रूपये प्रति फार्म की अदायगी के लिये आनलाइन ई चालान जमा करके उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर रसीद प्रस्तुत करने को कहा गया है अन्यथा टेंडर में भाग नहीं ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »