BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurजामनीवाला का युवक कई दिनों से घर से लापता-ढूंढने में करें मदद

जामनीवाला का युवक कई दिनों से घर से लापता-ढूंढने में करें मदद

जामनीवाला का युवक कई दिनों से घर से लापता-ढूंढने में करें मदद

Bhushan Jewellers

डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

पांवटा साहिब के जामनीवाला में एक व्यक्ति वीरवार से लापता होने की खबर सामने आई है जिस के संदर्भ में पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Advt Classified

पुलिस को दी शिकायत में गुमशुदा के पिता जोगिन्द्र सिंह निवासी जामनीवाला ने बताया है कि मेरा बेटा जसविन्द्र सिंह 18/5/2023 दोपहर 1:30 pm से घर से निकला था, जो कि अभी तक घर वापिस नही आया है।

तलाश करने पर पता चला कि वह अपनी गाडी गुरुद्वारा पार्किंग में खड़ी कर कहीं चला गया है और उनका अभी तक कोई अता पता नहीं है,और फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि हमने अपने सभी रिश्तेदारों से भी बात कर ली है और किसी को भी उनके बारे मे कुछ पता नही है।

हमने घर से गाडी की दूसरी चाबी लाकर गाडी को खोल कर देखा तो हमें उसमे हमे एक सुसाइड नोट मिला है और परिज परिजनों ने आमजन से विन्नति है कि आप हमारी जसविंदर को ढूंढने में मदद करे।

वहीं, पुलिस थाना पांवटा साहिब के प्रभारी अशोक चौहान ने बताया है कि परिजनों द्वारा शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस खोजबीन में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »