BHUSHAN
HomeHimachal Pradeshगिरिपार की बेटी बनी तहसीलदार, क्षेत्र में खुशी का माहौल

गिरिपार की बेटी बनी तहसीलदार, क्षेत्र में खुशी का माहौल

गिरिपार की बेटी बनी तहसीलदार, क्षेत्र में खुशी का माहौल

Bhushan Jewellers

डिजिटल सिरमौर/पांवटा साहिब

Advt Classified

आँजभोज क्षेत्र के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रियांजलि शर्मा ने HPAS परीक्षा उत्तीर्ण की है और उसका तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है।

Advt Classified

राजपुर पंचायत के दिघाली गांव की निवासी प्रियांजलि शर्मा ने अपनी पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र से शुरू की है। उन्होंने 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई आर्दश बाल विद्या स्कूल राजपुर से की।

उसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई दून वैली इंटरनेशनल स्कूल राजबन से की है तथा देहरादून के डीबीएस कॉलेज से नॉन मेडिकल में बीएससी की पढ़ाई पूरी की।

प्रियांजलि शर्मा ने एक साल तक दिल्ली में टेस्ट की तैयारी की है और HPAS की परिक्षा पास कर तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है। प्रियांजली शर्मा के पिता प्रवीण कुमार शर्मा लोक निर्माण विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है तथा माता सरिता शर्मा शिक्षा विभाग में जेबीटी अध्यापिका के पद पर सेवाएं दे रही है।

भाई निशांत शर्मा खनन विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर है व छोटा भाई दिशांत शर्मा पढ़ाई कर रहा है। प्रियांजली शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए माता व पिता सहित पूरे परिवार श्रेय दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »