BHUSHAN
HomeDigital Sirmaurकोटडी व्यास के खिलाडी राज्य स्तर प्रतियोगिता ऊना मे दिखाएगे अपना दमखम

कोटडी व्यास के खिलाडी राज्य स्तर प्रतियोगिता ऊना मे दिखाएगे अपना दमखम

कोटडी व्यास के खिलाडी राज्य स्तर प्रतियोगिता ऊना मे दिखाएगे अपना दमखम

Advt Classified

कोटडी व्यास स्कूल की उपलब्धि वेट लिफ्टिंग व हैंडबाल मे तीन खिलाडी राज्यस्तर के लिए चयनित

Advt Classified

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विकास खंड के कोटडी व्यास पंचयात के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की अंडर -19 जिला स्तरीय मेजर गेम्स टूर्नामेंट जोकि पिछले महीने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज पोटा साहिब जिला सिरमौर में संपन्न हुए! उसमें शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास की u-19बॉयज ने पियूष डंगवाल व आदिते ने हैंडबॉल व हर्षित चौधरी वेट लिफ्टिंग खेल मे जिला सिरमौर मे गोल्ड मैडल प्राप्त कर अच्छा प्रदशर्न किया।

प्रदर्शन के बलबूते पर 3खिलाड़ी छात्रो का हैंडबॉल व वेट लिफ्टिंग मे राज्य स्तरीय परतोयोगिता के लिए सिलेक्शन हुआ है राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए इनका कोचिंग कैप 30 से 02अक्टूबर तक पोटा साहिब मे हैंडबॉल का व नारंग मे वेटलिफ्टिंग चल रहा है जिसमे ये खिलाडी खेल की बारिकिया सीखेगे!इनके शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की 4 से 7 नवंबर से ये खिलाड़ी स्टेट प्रतियोगिता जिला ऊना के बसडेहरा में होंगी जिसमे ये सिरमौर का प्रतिनिधितव करेंगे।

वही इस उपलब्धि पर इनके पेरेंट्स व पंचयात वासी व पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार जी व समस्त पंचायत सदस्य कोटडी व्यास ने इन बच्चों को उनके समस्त स्कूल स्टाफ को और प्रिंसिपल अजय शर्मा जी को भी बहुत-बहुत बधाई दी।

इस उपलब्धि से कोटडी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है प्रिंसिपल अजय शर्मा जी ने इन बच्चो को पीयूष डंगवाल,आदित्य, हैंडबॉल व हर्षित चौधरी को वेट लिफ्टग मे स्टेट लेवल पर सेलेक्ट होने पर ख़ुशी व इन खिलाड़ियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया उन्होंने बताया की लगात्तार इस वर्ष हमारे स्कूल के खिलाड़ियों ने जिला लेवल व स्टेट लेवल पर अपना परचम हैंडबॉल व अन्य खेलो मे बनाया है इसके लिए खिलाडी व उनके पेरेंट्स व शिक्षक बधाई के पात्र है एस एम सी प्रधान श्री मान सिंह ने इन खिलाडियो को स्टेट लेवल के लिए अग्रमी बधाई दी।

उन्होन्ने बताया इस सत्र मे हमारे स्कूल शहीद कमलकात मेमोरियल विधालय कोटडी व्यास के खिलाड़ियों ने स्टेट लेवल पर अच्छा परफॉर्मेंस दिया है ये खिलाडी भी अच्छा प्रदशरन करेंगे इनको शुभ आशीर्बाद व बधाई! इन उपलब्धियों पर स्कूल प्रिंसिपल अजय शर्मा समस्त स्टॉफ व उनकी टीम को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Translate »