इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग का पूर्वानुमान, जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है उनमें चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना शामिल हैं।
बीते 24 घंटे में बारिश की वजह से जल शक्ति विभाग के 300 मुख्य पेयजल स्रोतों पर सप्लाई ठप है। इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पानी की आपर्ति नहीं हो पा रही है, जबकि 21 सडक़ों पर यातायात बाधित है। इनमें हमीरपुर जोन में सबसे ज्यादा 16 सडक़ें बाधित हैं, जबकि 35 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
मानसून सीजन में अब तक 352 करोड़ की चपत
मानसून सीजन में अब तक 352 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। लोक निर्माण विभाग को 193 करोड़ 20 लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान विभाग ने अभी तक लगाया है, जबकि जलशक्ति विभाग को 127 करोड़ 20 लाख रुपए का नुकसान अब तक हो चुका है। बागबानी विभाग को 26 करोड़ 22 लाख, बिजली बोर्ड को 92 लाख और शहरी विकास विभाग को 38 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है।